छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

महिला सरपंच ने खाया जहर : पद से किया गया था बर्खास्त, चुनाव के दिन अफसरों की मौजूदगी में हुआ कांड

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पूर्व महिला सरपंच शांति चौहान ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उसने पंचायत अधिकारी एवं पुलिस के सामने जहर खा लिया। जिला प्रशासन द्वारा गबन के आरोप में महिला को सरपंच पद से बर्खास्त किया गया था। सरपंच पद से हटाए जाने के बाद स्थानापन्न सरपंच के लिए चुनाव आज होना था। जिससे नाराज होकर उसने जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद तत्काल उसे बलौदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह मामला बलौदा ब्लाक के हेडसपुर ग्राम पंचायत का है।

पंचायती राज के तंत्र से त्रस्त पूर्व सरपंच ने पीया जहर

ग्राम पंचायत हेड्सपुर मे आज एसडीएम अकलतरा के आदेशानुसार और जनपद सीईओ के मार्गदर्शन में नये सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ है। चुनाव होने से पहले निलंबित सरपंच शांति चौहान ने चुनाव कराने आए अधिकारी सुखराम पटेल और उनके साथियों को अपनी आपदा बताई कि चुनाव की जानकारी कोटवार द्वारा हमे रात के समय में दिया गया है कहते हुए जिस मंच के कारण हमें निलंबित किया गया है उस मंच का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मेरे ऊपर धारा 40 लगाकर सरपंच पद से निलंबित किया और पांच दिन तक आमरण अनशन में बैठी अधिकारियों ने पुनः निरीक्षण का आश्वासन भी दिया। अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे भी मंच पूर्ण रूप से बना हुआ भी मिला लेकिन मंच निर्माण हो गया है करके पंचनामा तैयार नहीं किया गया ये सभी बाते शांति चौहान ने अधिकारियों को बताया। यह बताकर उन्होंने जहर सेवन कर लिया जिससे हड़कंप मच गया।

कीटनाशक पीकर विरोध किया

इस दौरान निलंबित सरपंच शांति चौहान ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिससे चुनाव कराने पहुंचे अधिकारी कर्मचारी और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और महिला पुलिस ने बिना किसी समय गंवाए शांति चौहान को पंतोरा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गये और पंतोरा से बलौदा रिफर किया गया इस दौरान शांति चौहान को गाड़ियों में उल्टी भी हुई है और बलौदा के स्वास्थ केंद्र में भर्ती है। उसी दौरान ग्राम हेड्सपुर में चुनाव की तैयारी हुई और पंचों के मतदान से हेड्सपुर की नयी सरपंच बृहस्पति बाई चौहान बनी है और सरपंच बनने के बाद बृहस्पति बाई के खेमे में उत्साह है और उन्होंने एक दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे जिसमें बलौदा थाना प्रभारी पंतोरा थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मी और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply