छत्तीसगढ़

अचानक ढह गई दीवार, मलबे में दबकर दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत

बेमेतरा

साजा विधानसभा क्षेत्र में मिट्टी की कच्ची दीवार ढहने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बच्चा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए रायपुर में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना साजा थाना क्षेत्र के ग्राम चोभ_ी गांव की है। साजा पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। गली में बने कच्ची दीवार के समीप तीनों बच्चे खेल रहे थे। अचानक दीवार ढह गई जिसके मलबे में दबकर दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक ग्रामीणों ने मलबे को हटाया मासूमों की सांसें थम गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में कुमारी अनुष्का पिता इंन्द्रमण निषाद उम्र 5 वर्ष और मृतक देवराज पिता भागबली उम्र 9 साल शामिल है। साजा टीआई हरप्रसाद पांडे ने बताया कि दीवार ढहने की सूचना ग्रामीणों ने दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मलबे से बच्चों का शव निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। ग्रामीणों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी। बारिश के कारण जर्जर हो गई कच्ची मिट्टी की दीवार के मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत की घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की चीख-पुकार सुनकर वे मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। दीवार के मलबे में दबे एक बच्चे को किसी तरह बाहर निकालकर उसकी जान बचाई जा सकी है। वहीं दो बच्चे अकाल मौत के शिकार हो गए। दीवार काफी मोटी थी इसलिए मलबे को हटाने में खासी दिक्कत आई।

Related Articles

Leave a Reply