52 परियों से इश्क लड़ाते पामगढ़ में सात तो शिवरीनारायण में पांच लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

जांजगीर-चांपा@मानस-वार्ता। पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम बरगांव के बंधवा तालाब के पास जुआ खेलने वाले 07 जुआरियों तथा थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम मुडपार कंजीनाला में जुआ खेलने वाले 05 जुआरियों को पकडऩे में सफलता मिली है।
थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम बरगांव के तालाब के पास कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 07 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते पकड़ा गया, तथा सभी जुवाड़ीयानो को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 8100/रूपये, तास, 04 नग मोबाइल एवं 05 नग मोटर सायकल को बरामद किया।
पकड़े गये आरोपियों मेें शिवकुमार कश्यप उम्र 53 साल निवासी कोशला, जितेन्द्र कश्यप उम्र 20 वर्ष निवासी बारगांव, दीपक लहरे उम्र 34 वर्ष निवासी बारगांव, संतोष कुमार उम्र 42 वर्ष साकिन भवतरा, भूपेन्द्र साहू उम्र 24 वर्ष निवासी पनगांव, रामनारायण उम्र 35 वर्ष साकिन कोशला, खेदू राम कौशिक उम्र 37 वर्ष निवासी पेंड्री थाना पामगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
इसी तरह मुखबिर सूचना मिला कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम मुडपार कंजीनाला मे कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 05 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते पकड़ा गया, जिसके कब्जे से जुमला कुल 10500/रूपये बरामद किया जाकर सभी जुवाड़ीयानो को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।
पकड़े गये आरोपियों में रमाकांत खटकर उम्र 24 वर्ष निवासी मुडपार थाना शिवरीनारायण,. हीरालाल यादव उम्र 35 साल निवासी केसला थाना शिवरीनारायण, विश्राम केंवट उम्र 58 साल निवासी केसला थाना शिवरीनारायण, तेरस राम केंवट उम्र 28 साल निवासी केसला थाना शिवरीनारायण, भुनेश्वर प्रसाद दिवाकर उम्र 36 साल निवासी पचरीथाना शिवरीनारायण शामिल है।