छत्तीसगढ़

कवर्धा में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर मेगा जाम, चिल्फी घाटी में परिवहन ठप

कवर्धा: कवर्धा से गुजरने वाली रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर भीषण जाम लगा हुआ है. शनिवार रात दो बजे से लेकर यहां जाम लगा हुआ है. रविवार को भी जाम की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जो लोग इस हाईवे से गाड़ियों के साथ गुजर रहे हैं. इसके अलावा जो लोग इस सड़क मार्ग पर सफर कर रहे हैं. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी: कवर्धा में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर 20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है. कवर्धा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जाम में मालवाहक ट्रकों के साथ छोटी वाहनें भी फंसी है. इसके अलावा कई यात्री बस भी जाम में है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां चिल्फी घाटी में रात दो बजे से किसी तरह का कोई आवागमन नहीं हो परा है.

See also  'जेवर नहीं दिलाए तो सोते समय पीटा', ASI ने कहा मुझे मेरी पत्नी ने मारा है, वाइफ ने बताया क्यों की पिटाई

Related Articles

Leave a Reply