छत्तीसगढ़
खाई में गिरी बोर वाहन: मौके पर चार की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू में जुटी पुलिस की टीम

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से भीषण हादसे का मामला सामने आया है। यहां पर एक बोर गाड़ी गहरे खाई में जा गिरी। इस दौरान मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 4 लोग घायल हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम शवों का रेस्क्यू करने में जुट गई है। वहीं पहाड़ी के नीचे होने के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कत हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बोर वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही थी। कुकदूर थाना के आगरपानी चाटा की घटना बताई जा रही है।