जांजगीर में युवती ने नाबालिग बालक को भगा कर किया रेप, पहली बार किसी युवती पर लगा पॉस्को एक्ट

जांजगीर चाम्पा। जिले में अब तक का सबसे अलग और अनोखा मामला सामने आया है जहां एक युवती ने नाबालिक बालक को भगा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में युवती के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल नाबालिग बालक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध गत 1 जुलाई 2025 को थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 605/25 धारा 137 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिग बालक के ऊपर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना जाजगीर पुलिस द्वारा नाबालिग बालक की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में सायबर तकनीक के आधार पर पता चला कि नाबालिग बालक जगदलपुर तरफ एक युवती के कब्जे में है जिसकी सूचना पर सीएसपी जांजगीर श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जगदलपुर तरफ रवाना होकर एक युवती के कब्जे से अपहृत बालक को बरामद किया गया। युवती से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने कुबूल किया कि वह नाबालिग बालक को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रही थी। जुर्म स्वीकार किये जाने से युवती को गिरफ्तर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
जिले में अभी तक लड़का, लड़की को भगाकर ले जाने का मामला देखने को मिलता था लेकिन मामले में युवती नेन केवल नाबालिक लड़के को भगाया बल्कि नाबालिक बालक ने अपने उपर अनाचार का बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दिया है।
उपरोक्त कार्यावाही में उपनिरी. सत्यम चौहान, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक राजू लाठे महिला आरक्षक रेखा यादव थाना जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।
फ्री फायर गेम से शुरू हुई बातचीत
नाबालिग से पूछताछ में सामने आया कि उसकी आरोपी युवती से पहचान फ्री फायर गेम के जरिए हुई थी। दोनों के बीच इंस्टाग्राम और फोन पर बातचीत होने लगी। जून में युवती जांजगीर पहुंची और परिजनों के सामने नाबालिग से शादी की इच्छा जताई, जिसे परिजनों ने खारिज कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद नाबालिग बालक 50 हजार रुपये लेकर बिना बताए घर से निकल गया।
शादी का प्रलोभन देकर अनाचार
पूछताछ में युवती ने स्वीकार किया कि उसने शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जांजगीर लाया गया और न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया।जांजगीर-चांपा जिले में यह पहला मामला है, जहां नाबालिग लड़का किसी युवती के यौन शोषण का शिकार हुआ है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है।
कविता ठाकुर शहर पुलिस अधीक्षक