छत्तीसगढ़

सर्चिंग में निकले जवानों ने बीजापुर में अलग-अलग इलाकों से 5 खूंखार नक्सली को किया गिरफ्तार, कई घटनाओं में थे शामिल

जगदलपुर

 जिले के नेलसनार, नैमेड़ और मिरतुर इन 3 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, बीजापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, जिले के कडेर, जपेली, फुलगट्टा व कैका के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर नैमेड़, मिरतुर व नेलसनार से थाना बल, DRG व CRPF के जवानों को अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग के लिए निकाला गया था। इस दौरान जवान जब जपेली और कडेर के जंगल पहुंचे तो तीन संदिग्ध व्यक्ति जवानों को देख छिप रहे थे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। इधर मुंडेर के जंगल से भी 2 संदिग्धों को जवानों ने दबोचा। सभी ने पुलिस को नक्सल संगठन में जुड़ कर काम करना बताया। गिरफ्तार किए गए नक्सली इलाके में मिनगाचल नदी में निर्माणाधीन वाटर प्लांट में लगी वाहनों को आग के हवाले करने की घटना में शामिल थे। इसके साथ ही हत्या, लूट, आगजनी, सड़क काट कर मार्ग बंद करना, बड़े नक्सली लीडरों की बैठक की व्यवस्था करना सहित कई काम किया करते थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी

कमलू ओयाम (23), निवासी – काड़कापारा जपेली, मनीष कलमू (26), निवासी – काड़कापारा जपेली, गुड्डू हेमला (30) ,निवासी – तालाब पारा जपेली, बिज्जा (47), निवासी – मुंडेर, मुड़ा (47) , निवासी – मुंडेर l

Related Articles

Leave a Reply