छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री की खरी-खरी, धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार, प्रभारी सचिव खरीदी पर रखेंगे पैनी नजर

रायपुर। कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए कलेक्टरों को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि धान खरीदी में अनियमिततता पाए जाने पर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे. वहीं प्रभारी सचिवों को जिलों में धान खरीदी की पैनी निगरानी करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को संवेदनशील केंद्रों की गहन निगरानी करने के साथ पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चौकसी बढ़ेगी. इसके साथ अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी बरतने को कहा.

विशेष पिछड़ी जनजातियों के किसानों के पंजीयन की सुगम व्यवस्था की बात कहते हुए कलेक्टरों को विशेष शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए.

पीएम किसान सम्मान निधि में न छूटें कोई पात्र किसान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से कोई पात्र किसान न छूटें. योजना का लाभ दिलाने समय सीमा निर्धारित कर काम करें. वहीं कमिश्नर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन की करें. अधिकारी बस्तर और सरगुजा संभाग में संवेदनशीलता के साथ विशेष फोकस करें.

आज अवकाश के दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हुआ. रोजमर्रा के प्रशासकीय कार्य प्रभावित न हो इसलिए अवकाश के दिन आयोजित कॉन्फ्रेंस पहली बार समय से पहले शुरू हुआ, जिसमें मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित हैं.

एक-एक दाना धान खरीदेगी सरकार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खाद्य विभाग की समीक्षा के साथ बैठक शुरू करते हुए कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान सरकार खरीदेगी. इसके साथ उन्होंने किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा करने की बात कहते हुए दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन करने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की जानकारी ली.

See also  ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Reply