जांजगीर-चांपा की अंडर-14 क्रिकेट टीम फाइनल मेंधमतरी को 11 रनों से हराया, अब रायगढ़ से होगी भिड़ंत

राजेश राठौर/जांजगीर-चांपा।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (CSCS) द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में जांजगीर-चांपा जिले की टीम ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला कल रायगढ़ जिले से भिलाई सेक्टर-1 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
⸻
🔹 शुरुआत में लड़खड़ाई, फिर दम दिखाकर जीता मुकाबला
सेमीफाइनल में धमतरी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और जांजगीर-चांपा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही —
ओपनर अनुनय और कप्तान मोहम्मद असद जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि अमन उरांव के 49 रन और दीपेंद्र राय के 22 रन की बदौलत टीम ने 137 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।।लक्ष्य का पीछा करने उतरी धमतरी की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी। एक रोमांचक मुकाबले में जांजगीर-चांपा ने धमतरी को 11 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गेंदबाजी में मोहम्मद असद ने 5 विकेट, हर्षित और अमन उरांव ने 2-2 विकेट, जबकि सुयश ने 1 विकेट झटका।
टीम के इस संतुलित प्रदर्शन ने जीत सुनिश्चित की।
⸻
🔹 कोच और मैनेजर की अहम भूमिका
टीम के कोच आदित्य यादव और मैनेजर अनंग प्रताप सिंह का मार्गदर्शन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी रहा।
दोनों ने खिलाड़ियों की रणनीति, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर संयोजन बनाकर टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाया।
⸻
📦 विचार बॉक्स
अंडर-14 के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह जिले में आयोजित समर कैंप और इंटर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट का परिणाम है, जिसके माध्यम से नए और प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशा गया है। भविष्य में भी निशुल्क समर कैंप और इंटर स्कूल टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे, ताकि दूरस्थ स्कूलों के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखा सकें। खिलाड़ी जिले का नाम और भी ऊंचा करेंगे।
– पद्मेश शर्मा
सचिव, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, जांजगीर-चांपा




