छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ग्राम सलखन गौठान में मवेशियों की मौत के मामले में सरपंच गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम सलखन गौठान में मवेशियों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम के सरपंच रामकृष्ण कश्यप (56 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध BNSS की धारा 170, 126, 135(3) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई। जांच कार्य थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी एवं पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सउनि रामप्रसाद बघेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
मामले का प्रारंभिक घटनाक्रम 06 अक्टूबर 2025 को सामने आया, जब ग्राम सलखन गौठान में 14 मवेशी (07 गाय एवं 07 बैल) मृत अवस्था में, 05 मवेशियों के कंकाल एवं 03 घायल मवेशी पाए गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया तथा थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 493/2025 धारा 325 BNS एवं 11(1)(क) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गौठान क्षेत्र में बिजली के झटका तार से घेराबंदी की गई थी, जिसके कारण मवेशियों की मृत्यु हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी शिवरीनारायण के न्यायालय में पेश किया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सउनि रामप्रसाद बघेल, आरक्षक प्रवीण कुमार साहू एवं विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

See also  65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप, आरोपी ने खेत मे दिया वारदात को अंजाम

Related Articles

Leave a Reply