छत्तीसगढ़

सिकोसा के पास ट्रेन पर हमला, बालोद-रायपुर रेल मार्ग पर पत्थरबाजी, एक यात्री हुआ लहूलुहान, सुरक्षा पर सवाल

बालोद: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए चिंता की खबर है. मंगलवार देर शाम सिकोसा रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात पत्थरबाज़ों ने ट्रेन को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया. इससे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. यात्री को लहूलुहान हालत में बालोद स्टेशन से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

प्रत्यक्षदर्शी और बालोद निवासी एक यात्री रमन ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि रायपुर-अंतागढ़ रेल लाइन, जो रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देती है, इन दिनों पत्थरबाज़ों की चपेट में है. आए दिन सफर के दौरान पत्थरबाजों का सामना करना पड़ता है. रात की यात्रा में तो डर और बना रहता है.

GRP बालोद चौकी प्रभारी चैन सिंह नेताम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल यात्री को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि यात्री को लिखित शिकायत दर्ज करने को कहा गया था, लेकिन उसने मना कर दिया. सुरक्षा उपायों के बारे में पूछे जाने पर, प्रभारी ने स्टाफ की भारी कमी को कारण बताया. उन्होंने कहा कि पहले पेट्रोलिंग के लिए 12 स्टाफ कार्यरत थे, लेकिन वर्तमान में केवल 3 ही स्टाफ मौजूद हैं.

बालोद का यह रेल मार्ग अब व्यस्त मार्गों में से एक हो चला है, स्टाफ की कमी के चलते सिकोसा लाटाबोड़ जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी गश्त नहीं हो पा रही है, जिसका फायदा पत्थरबाज़ उठा रहे हैं. रेलवे प्रशासन और उच्चाधिकारियों की ओर से इस महत्वपूर्ण रेल खंड पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है क्योंकि ये रास्ता अब सीधे बस्तर को राजधानी से जोड़ता है.

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

Related Articles

Leave a Reply