जांजगीर चांपा

स्मेफी के प्रदेश कार्यकारिणी में KSK महानदी के मजदूर नेताओ को मिला स्थान

अकलतरा

स्टील, मेटल & इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (स्मेफी) के छत्तीसगढ़ प्रदेश की कार्यकारिणी गठन का कार्य विगत 12 जुलाई 2021 को नगरनार जगदलपुर में हुआ था जिसके बाद स्मेफी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एच एस मिश्रा जी का 2 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम अकलतरा में रहा और दिनांक 16 सितम्बर 2021 को श्रमिको की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर विश्वनाथ प्रसाद साहू, प्रदेश सचिव के पद पर बलराम गोस्वामी सह सचिव शेरसिंह राय, कोषाध्यक्ष लोभन साहू कार्यालय सचिव मुकेश दुबे एवं कार्यकारिणी सदस्य के पद पर रामनाथ केवट, रामानंद साहू, गजेंद्र पुरी गोस्वामी, मूलचंद नोरगे, अविनाश महिपाल को नियुक्ति पत्र प्रदान किया, श्री एच एस मिश्रा जी ने उक्त नियुक्ति के विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि के एस के महानदी पावर कम्पनी के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष कर इन मजदूर नेताओ ने भूविस्थापितो को नियमितीकरण, ग्रुप इंश्यूरेंस इंक्रीमेंट आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसलिए इनके श्रमिको के हितों के प्रति समर्पण और निष्ठा को देखते स्मेफी के प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है जिससे संगठन को मजबूती मिले, मैं आशा करता हूँ इनके नियुक्ति के पश्चात सभी पदाधिकारी श्रमिक हित मे कार्य करेंगे सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ, श्री मिश्रा जी के साथ प्रदेश के अन्य श्रमिक नेता टीकाराम साहू, एच एन भारती, राजकुमार सिंह, हेमंत कुमार भी शामिल हुए थे।
27 सितम्बर को केंद्र सरकार के मजदूर किसान विरोधी नीतियों के संदर्भ में वरिष्ठ राष्ट्रीय मजदूर नेता एच एस मिश्रा जी ने जमकर हमला करते हुए आह्वान किया कि आगामी 27 सितम्बर के भारत बन्द का हम पूर्ण रूप से समर्थन करते है, तथा सभी कल कारखानों में बन्द का आह्वान करते है, मिश्रा ने आगे कहा कि उक्त कानून मजदूर किसानों का अस्तित्व ही समाप्त कर देगा, केंद्र सरकार की गलत नीतियों के वजह से उद्योगपतियों को मनमानी करने की छूट मिल जाएगी, जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply