Advertisement
जांजगीर चांपा

बाबा साहब की जयंती समारोह की तैयारी को लेकर हुई बैठक, साथ ही महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जयंती पर किया गया नमन

जांजगीर चांपा/ जिले के 11 अप्रैल को अकलतरा में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी कि जयंती समारोह तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें अंबेडकर जयंती आयोजन समिति व्दारा महात्मा ज्योतिबा फूले जी का माल्यार्पण और मोमबत्ती जलाकर जयंती मनाया गया। साथ ही उपस्थित समाज के प्रमुखों ने उनके विचारों और जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में सभी अंबेडकर जयंती आयोजन समिति व्दारा 14 अप्रैल बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी कि जयंती समारोह के लिए समस्त क्षेत्र वासियों अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने कि अपील किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सुरेश मिरचन्य, वेंकट रमन पाटले, आनंद प्रकाश मिरी,विजय खांडेल, संतोष बंजारे, भैरव रात्रे, आशीष बंजारे, भविष्य चंद्राकर, विकास भारद्वाज, सूरज भारती, राकेश टंडन, निक्कू पाटले, संजय मिरचन्य, अमन सिंह टंडन, दीपक आदिले, धीरेंद्र जांगड़े, मासूम भारद्वाज, श्यामलाल खांडे, भनेशर टांद्रे, मणीशंकर पाटले,अभय बंजारे,साहिल टांद्रे, रूपेश मिरी एवं समस्त अंबेडकर जयंती आयोजन समिति अकलतरा परिक्षेत्र के सभी साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply