रायपुर

देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध तरीके से लेकर घूम रहा था कट्टा और जिंदा कारतूस

रायपुर

वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध तरीके से कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित कमलेश साहू को पकड़कर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ कर पता करने की कोशिश कर रही है कि वह कट्टा व जिंदा कारतूस कहां से लाया है। आरोपति के खिलाफ सरस्वती नगर में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध कोटा इलाके में घूम रहा है। इस पर सायबर सेल एवं थाना सरस्वती नगर की संयुक्त टीम ने पतासाजी और तलाश शुरू की। सुयश अस्पताल के पास चिह्नांकित कर संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश साहू निवासी टीचर्स कालोनी कोटा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमलेश साहू की तलाशी लेने पर उसके पास एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस मिले। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले मुखबिरों का तंत्र सक्रिय करने और अपराधियों को गिफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने का निर्देश दिया है। कमलेश की गिरफ्तारी के साथ ही एसपी अधिकारियों को अवैध तरीके से पिस्टल, कट्टा व जिंदा कारतूस की खरीद-बिक्री करने वालों का पता लगाने और उन्हें भी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल कमलेश से पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply