जांजगीर चांपा

ओपन परीक्षा में चल रहा खुले आम नकल, परीक्षा केंद्र छपोरा का पूरा मामला…

मालखरौदा। प्रदेश भर में इन दिनों छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा का परीक्षा चल रहा है जहा कुछ कुछ ऐसे केंद्र है जहा खुलेआम नकल हो रहे है जिसपर जिम्मेदार मौन है ऐसे ही ताजा मामला सक्ती जिले मालखरौदा विकास खण्ड के छपोरा का है जहा भी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का परीक्षा चल रहा है जिसमें खुलेआम नकल करवाई जा रही है जिस पर जिम्मेदारों ने आंख मूंद रखी है बता दें कि पूरा खेल स्कूल के ही टीचर के द्वारा नकल करवाया जा रहा है छपोरा के प्राथमिक शाला स्कूल में 12वीं और दसवीं का परीक्षा चल रहा है जिसमें खुलेआम विद्यार्थियों को नकल करवाया जा रहा है जिसमें संकुल केंद्र प्रभारी आरबी सिदार पर सवाल खड़े हो रहें हैं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र छात्राओं से 300 से ₹400 लेकर के नकल करवाई जा रही है जिस पर उड़न दस्ता की टीम छपोरा के संकुल केंद्र में नहीं पहुंच पाई है जिसे आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार से ओपन स्कूल में खुलेआम नकल करवाई जा रही है और जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी है।

कहीं खिड़की से तो कहीं गेट से खुलेआम करवाया जा रहा है नकल

जब पूरे मामले को लेकर मीडिया कर्मियों ने ओपन परीक्षा केंद्र छपोरा स्कूल में जायजा लिया तो पता चला कि कहीं खिड़की से नकल करवाई जा रही थी तो कहीं सीधे गेट से ही नकल लेकर के विद्यार्थी अंदर बाहर – अंदर बाहर हो रहे थे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ लेकिन अब तक जिम्मेदारों ने पूरे मामले पर संज्ञान नहीं लिया है जो कि कहीं न कहीं स्कूल के टीचरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

केंद्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी संदेह जनक…

नकल मामले में ओपन परीक्षा केंद्र छपोरा के अध्यक्ष आर बी सिदार ने कहा कि हमारे यहां पर 189 छात्र-छात्राएं परीक्षा दिला रहे है वही नकल मामले में संकुल केंद्र प्रभारी से पूछा गया तो उनके द्वारा साफ मना कर दिया गया कि हमारे यहां नकल नहीं चल रहा है जिसके बाद वीडियो को दिखाया गया कि यह वीडियो है जहां नकल चल रहा है जिसके बाद संकुल केंद्र प्रभारी ने नकल की प्रकरण में कार्रवाई करने की बात कही है लेकिन उनके बातों से नहीं लग रहा कि नकल कर रहे विद्यार्थियों पर कार्रवाई की जाएगी इससे साफ साफ नजर आ रहा है कि केंद्र अध्यक्ष की भी इस मामले में संलिप्ता होगी। इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है की नकल करवा रहे जिम्मेदार टीचर पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply