छत्तीसगढ़
खरोरा में लूट की अजीब वारदात : खेत में घास काट रही महिला से ही हंसिया मांगकर कान काट डाला, लूट ले गए सोने की बाली
खरोरा
राजधानी रायपुर से लगे कसबे खरोरा में लूट की एक अजीब सी घटना सामने आई है। खरोरा क्षेत्र के कठिया नम्बर 1 गांव में खेत में घास काट रही एक बुजुर्ग महिला के कान काटकर सोने की बालियों की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने खेत में घास काट रही महिला से ही हंसिया मांगी और उसी का कान काअकर सोने की बाली लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने महिला के पांव से पायल भी खींचकर लूट ली। पीड़िता का नाम जानकी सेन उम्र 65 साल बताया गया है। लुअेरों की इस हरकत के दौरान महिला के कान और उंगलियों में आई है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी मुंह में गमछा बांध कर आये थे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।