जांजगीर चांपा

जांजगीर: अधिकार नहीं फिर भी किया HM को अटैच

जांजगीर-चांपा

विकासखंड बलौदा के खंड शिक्षा अधिकारी ने कारनामा कर दिखाया है। द्वितीय वर्ग राजपत्रित अधिकारी को दूसरे स्कूल में अटैच कर दिया है। बलौदा ब्लाक के बक्सरा गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ हेड मास्टर सतीश भारद्वाज को बलौदा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी एस आर पांडे ने जर्वे के स्कूल में अटैच कर दिया है। जानकारों का मानना है कि ये अटैचमेंट लेनदेन के आधार पर हुआ है । सूत्र बताते हैं जांजगीर निवासी सतीश भारद्वाज को बक्सरा 35 किलोमीटर दूर पड़ता है जबकि जरवे च जांजगीर शहर से लगा हुआ है। बहरहाल व्यवस्था के नाम पर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर खंड शिक्षा अधिकारी ने यह कारनामा कर दिखाया है। नियमानुसार मिडिल स्कूल के हेड मास्टर का अटैचमेंट सचिवालय होता है या से हो सकता है। उससे नीचे के अधिकारी को अटैचमेंट अधिकार नहीं है। इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। जिले भर में अटैचमेंट के ऐसे सैकड़ों मामले हैं जहां ले देकर व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए अटैचमेंट किया गया है। इस अटैचमेंट के खेल में छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है.

Related Articles

Leave a Reply