सक्ती: नहर मरम्मत कार्य में ठेकेदार की मनमानी….जांच की उठ रही मांग

लाइनिंग कार्य में मापदण्डों की अनदेखी, विभाग को नही सुध
जैजैपुर
सिंचाई विभाग बरसात पूर्व जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम अरसिया से सेंदरी तक नहर किनारे मुरूम व बरदूली माइनर में लाइनिंग मरम्मत का कार्य ठेका पद्धति से करा रही है। करोडो की लागत से हो रहे इस मरम्मत कार्य में विभाग की उदासीनता स्पष्ट झलक रही है। निर्माण कार्य के दौरान विभाग के इंजीनियर की उपस्थिति नही होने से ठेकेदार सारे मापदण्ड को दरकिनार कर गुणवत्ता से परे निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा है।

लगभग माह भर पूर्व इस क्षेत्र के एसडीओ सेवा निवृत्त हो चुके है। इनकी जगह पर अभी कोई प्रभार नही लिया है ऐसे में कार्यो की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है।

इधर विभाग के उच्चाधिकारी का मानना है कि ठेकेदार मापदण्ड के अनुरूप कार्य कर रहा है जबकि जमीनी स्तर की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि व किसानों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए ठेकेदार के भुगतान को रोकने व जांच की मांग कर रहें है।