नाबालिग मंदबुद्धि बालिका के साथ शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार
कोरिया/पोड़ी
पीड़ित बालिका के परिजनों के द्वारा पुलिस सहायता केंद्र नागपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री जो कि मंदबुद्धि है ज्यादा बातचीत नहीं करती है को दिनांक 21.10.2021 की शाम आरोपी राहुल उर्फ संटू निवासी उजियारपुर का बहला फुसलाकर घर से कुछ दूर ले गया तथा दुष्कर्म किया जब बच्ची की खोजबीन की गई तो वह घर से कुछ दूर पर मिली है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया, घटना की जानकारी से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया। जिनके द्वारा तत्काल आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 376 भा द वि एवं 4 पाकसो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रकरण की त्वरित विवेचना करते हुए फरार आरोपी राहुल उर्फ संटू पिता सुरेंद्र उम्र 23 वर्ष निवासी उजियारपुर थाना पोडी को देर रात पकड़ा जा कर प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।