बिलासपुर

कमाई के रुपये मायके में देने का आरोप लगाकर पत्नी की हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार

बिलासपुर

पत्नी की हत्या कर फरार आरोपित को बेलगना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी पत्नी कमाए हुए सारे रुपये अपने पास रखती थी। वहीं, वह रुपयों को अपने मायके भेज देती थी। इसके कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे ने बताया कि मंगलवार की सुबह बड़े बरर में उमा बाई यादव की रक्तरंजित लाश उसके घर में मिली थी। पूछताछ में मृतक की बहू ऐश्वर्या ने बताया कि उसका पति लीलाराम किसी काम से बाहर गया था। सोमवार की रात घर में उसकी सास उमा, ससुर जोगीराम घर में थे।रात में सभी खाना खाकर सो गए। सुबह ऐश्वर्या जब जागी को उसका कमरा बाहर से बंद था। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला। दूसरे कमरे में उसकी सास उमा की लाश पड़ी थी। पास में ही खून से सना हुआ टंगिया भी था। वहीं, उसका ससुर घर से गायब था। पूछताछ के बाद पुलिस फरार जोगीराम की तलाश कर रही थी। बुधवार की सुबह पुलिस को पता चला कि आरोपित जोगीराम गांव में ही है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी पत्नी घर के सारे रुपये अपने पास रखती थी। वह रुपयों को अपने मायके भी भेज देती थी। इसके कारण उनका विवाद भी होता था। इसी बात को लेकर सोमवार की रात भी उनके बीच विवाद हुआ था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।

Related Articles

Leave a Reply