देश

ओमिक्रॉन…..देशभर में अब तक कुल 87 पॉजिटिव

नई दिल्ली

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक देश में ओमिक्रॉन के 87 मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 4 और कर्नाटक में 5 नए मामले मिले हैं. इसी के साथ तेलंगाना में कोरोना के नए वैरिएंट के कुल 6 और कर्नाटक में 8 मामले सामने आ चुके हैं. देश में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं.

अब तक भारत में ओमिक्रॉन के कुल 87 मामले हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं. यहां 32 केस सामने आए हैं. राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 6, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं.

कर्नाटक में 5 मिले केसों में तीन विदेश से लौटे
कर्नाटक में गुरुवार को मिले ओमिक्रॉन के मरीजों में 3 विदेश से लौटे हैं. जबकि 2 दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे हैं. विदेश से लौटे लोगों में यूके से लौटा एक 19 साल का शख्स, नाइजीरिया से लौटा 52 साल का शख्स और दक्षिण अफ्रीका से लौटा 33 साल का शख्स शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply