बाइक में नाग सांप छिपकर बैठा हुआ था, युवक ने कूदकर बचाई जान
जगदलपुर
जगदलपुर में एक बाइक में नाग सांप छिपकर बैठा हुआ था। जब बाइक सड़क पर चलने लगी तो सांप अचानक फन फैलाकर बाहर आ गया। सांप को देखते ही चालक आनन-फानन में बाइक से कूद गया। जिसके बाद आस-पास में मौजूद लोगों ने स्नैक कैचर की टीम को बुलावा। टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक, गीदम-जगदलपुर मुख्य मार्ग पर पंडरीपानी में स्थित एक बाइक रिपेयर दुकान का मैकेनिक बाइक की टेस्टिंग करने के लिए निकला था। इसी बीच जब मैकेनिक ने बाइक की रफ्तार बढ़ाई तो इंजन के पास से सांप अचानक फन फैलाकर पेट्रोल टंकी के पास आ गया। सांप को देखकर बाइक चालक हड़बड़ाकर चलती बाइक से कूद गया। जिसके बाद भी नाग सांप बाइक से बाहर नहीं निकला और सीट के नीचे जाकर छिप गया। लोगों ने जगदलपुर से स्नैक कैचर की टीम को बुलाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने नाग सांप को जंगल में छोड़ दिया।