Uncategorized

पुलिस ने 4 स्पेशल टीम बनाकर खोज निकाला गुम हो चुके 50 मोबाइल, एसपी ने खुद लोगों को फोन लौटाया

जशपुर

पुलिस ने गुम हो चुके 50 मोबाइल को खोज निकाला है। पुलिस के पास बार-बार फोन गुमने या चोरी होने की शिकायत आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने 4 स्पेशल टीम का गठन किया था और अब इन्हें खोज निकाला गया है। फोन मिलते ही लोगों के चेहरे खिल गए और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया है। जशपुर पुलिस को लगातार फोन गुम होने की शिकायत मिली रही थी। इसी के चलते पुलिस ने विश्वास अभियान के तहत इनकी तलाश शुरू की थी। शुरुआत में पुलिस को पहले सफलता नहीं मिली थी। मगर बाद में पुलिस ने खोजबीन और तेज की। फिर साइबर पुलिस की मदद से जिले के अलग-अलग इलाकों से मोबाइल फोन को तलाश लिया गया है। पुलिस ने जांच के बाद जशपुर क्षेत्र से 15, तुमला से 3, बगीचा से 3, कांसाबेल से 8, दुलदुला से 2, पत्थलगांव से 3 और तपकरा क्षेत्र से 1 मोबाइल पुलिस ने खोज निकाला है। इस प्रकार कुल 50 मोबाइल ढूंढ लिए गए हैं। इनमें से ज्यादतर फोन या तो गिर गए थे। या तो चोरी कर लिए गए थे। जिसके चलते मोबाइल धारक परेशान थे। फोन मिलने के बाद बुधवार को एसपी कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में ही इन फोन को उनके वास्तविक धारकों को लौटाया गया है। एसपी राजेश अग्रवाल ने खुद मोबाइल लोगों को सौंपा है। मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि हमने तो उम्मीद छोड़ दिया था कि फोन नहीं मिलेगा। मगर पुलिस ने फोन खोज लिया है।

Related Articles

Leave a Reply