छत्तीसगढ़

जगदलपुर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस बिजली के खंभे को तोड़ते दुर्घटनाग्रस्त हुई, बाल बाल बचे यात्री

जगदलपुर

तेज रफ्तार बसों के कारण बस्तर में यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार रात सवा ग्यारह बजे बीजापुर से रायपुर जा रही गुप्ता ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से 13 किलोमीटर दूर गीदम मार्ग पर केशलूर चौक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी अधिक थी। चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और केशलूर चौक में सड़क किनारे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए अनियंत्रित दुकान के बाहर फुटपाथ पर चढ़ गई। जिस समय यह दुर्घटना हुई दुकान के बाहर तीन लोग बैठे हुए थे। बस को अपनी ओर आती देख तीनों समय रहते भाग खड़े हुए अन्यथा जान का भी नुकसान हो सकता था। बस की केबिन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने और गेट के नहीं खुलने से यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शयों ने चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया। दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया था। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए माैके पर पहुंची परपा पुलिस परिचालक व सह चालक को थाना ले गई। बस में 40 यात्री थे जिन्हें दूसरे साधन से जगदलपुर रवाना किया गया। बताया जाता है कि बाद में देर रात चालक भी थाना पहुुंच गया था। उल्लेखनीय है कि बस्तर में सड़क यात्री परिवहन सेवा की यातायात का प्रमुख साधन है। रेल कनेक्टीविटी नहीं होने से बस संचालकोेें की मनमानी बढ़ गई है। 20 दिन पहले रायपुर मार्ग पर मेटावाड़ा में बस और कार की टक्कर में पांच युवकोें की मौत हो गई थी। ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं बसों की तेज रफ्तार के कारण हो रही हैं। जिला प्रशासन और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को संघ-संगठनों व राजनीतिक दलाें द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं विशेषकर बसों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति की कार्रवाई से दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

Related Articles

Leave a Reply