छत्तीसगढ़रायपुर

आपके द्वार आयुष्मान महाअभियान: स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बना रहे आयुष्मान कार्ड

रायपुर। आयुष्मान भारत पखवाड़ा 20 से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है। कबीरधाम जिले में ‘आपके द्वार आयुष्मान महाअभियान‘ में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर छूटे हुए हितग्राहियों की आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं और सिकलसेल की जांच भी कर रहे हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के संदर्भ में जानकारी दे रहे हैं। राज्य में कबीरधाम जिला आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रथम स्थान पर हैं।

आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रकार के गतिविधियां जैसे आयुष्मान चौपाल/सभा,आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष्मान भारत साइकिल/बाइक रैली, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, “स्वास्थ्य के लिए दौड़“ आदि का आयोजन किया जा रहा है, 30 सितंबर तक जारी रहेगी।

राज्य में कबीरधाम जिला आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रथम स्थान पर हैं, जहां एक सप्ताह में 20744 हितग्रहियों का आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। अभियान के दौरान कबीरधाम जिले में 77% प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। छूटे हुए हितग्राहियों के पंजीयन के लिए निशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा।

Related Articles

Leave a Reply