जांजगीर चांपा

जांजगीर: शासकीय हाई स्कूल भवन जेठा में हुई चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार….सभी सामान बरामद

बाराद्वार

प्रार्थी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल जेठा गजेन्द्र कुमार राठौर पिता स्व. श्री डी.के. राठौर उम्र 56 वर्ष साकिन आफिसर कालोनी सक्ती का थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शासकीय हाई स्कूल जेठा के भवन में 1 प्रोजेक्टर, 1 कम्प्यूटर सेट, 1 प्रिंटर, 1 इनवर्टर सेट लगा हुआ था। शासकीय हाई स्कूल जेठा भवन का पोताई मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 22.10.2021 के शाम करीब 05:15 बजे पोताई करने वाले मजदूर स्कूल भवन को बंद ताला लगाकर चले गये दिनांक 23.10.2021 के सुबह लगभग 9:45 बजे मजदूरो द्वारा फोन कर इसे बताया कि स्कूल के बाहर का चैनल गेट एवं स्टाफ रूम का ताला टूटा हुआ है, सूचना मिलने पर वह हाई स्कूल जेठा गया देखा कि भवन के कमरा अंदर लगे पुरानी 1 प्रोजेक्टर, 1 कम्प्यूटर सेट, 1 प्रिंटर, 1 इनवर्टर सेट जुमला कीमती 80,000/ रू. के सामानों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 329/2021 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ( भा.पु.से. ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पदमश्री तवंर को अवगत कराकर माल मुलजिम पता साजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही तीजराम पिता बहेलिया लहरे उम्र 26 वर्ष, मनमोहन सूर्यवंशी पिता पुनीराम हेतराम पिता बुंधराम केंवट उम्र 23 वर्ष सभी साकिनान सकरेली भाठा, थाना बाराद्वार से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये तथा चोरी किये गये मसरूका पुरानी 1 प्रोजेक्टर, 1 कम्प्यूटर सेट, 1 प्रिंटर, 1 इनवर्टर सेट जुमला कीमती 80,000 / रू को पेश करने पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस किया गया है । प्रकरण में आरोपी 1. तीजराम पिता बहेलिया लहरे उम्र 26 वर्ष, मनमोहन सूर्यवंशी पिता पुनीराम उम्र 27 वर्ष, हेतराम पिता बुंधराम केंवट उम्र 23 वर्ष सभी साकिनान सकरेली भाठा , थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा ( छ.ग. ) के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबुत पाये जाने से आज दिनांक 25.10.2021 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक लखेश केंवट के कुशल मार्ग दर्शन में सउनि, अनिल तिवारी केशव जायसवाल, प्र. आर. यशवंत राठौर, परमानंद घृतलहरे, छबिलाल कर्ष, आरक्षक डमरुधर गबेल, विकास बरेठ, अश्वनी राठौर, बुद्धेश्वर पटेल, पवन शुक्ला, गणेश साहू, अलेक्स मिंज, दामोदर जायसवाल, विजय पटेल, कृष्णा सिदार, श्याम ओग्रे, राकेश राठौर, दीपक साहू, आशुतोष कर्ष, अजय राठौर, म.आर. चन्द्रकला सोन, हेमलता राठौर का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply