छत्तीसगढ़

नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक : 1 घंटे तक करता रहा ड्रामा, परिजनों ने समझाकर नीचे उतारा

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नशे में धुत एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। जिसका वीडियो सामने आया है। युवक करीब 1 घंटे तक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर स्टंट करता रहा। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणा और परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। बताया जा रहा हैकि, यह वीडियो चारामा थाना क्षेत्र का है। 

पत्नी हुई नाराज तो टावर पर चढ़ा पति

वहीं  8  फरवरी को  कोरबा जिले में एक सिरफिरे युवक ने किसी बात को लेकर पहले अपनी पत्नी से झगड़ा कर लिया। जब उसकी पत्नी घर छोड़कर जंगल की ओर चली गई तो घर वालों को डराने धमकाने के लिए वह गांव के बाहर बने हाई वोल्टेज टावर पर चढ़कर घंटों धमाचौकड़ी करता रहा। जब पुलिस अधीक्षक को इसकी भनक लगी तो उन्होंने चौकी प्रभारी को नीचे उतारने के लिए भेजा लेकिन घंटों मशक्कत के बाद एनटीपीसी से संपर्क कर हाई वोल्टेज टावर की लाइन बंद कराई गई और उसे नीचे उतारकर पुलिस ने धमाचौकड़ी मचाने वाले युवक के खिलाफ 151 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। 

किसी बात को लेकर हुआ था  विवाद

मामला जिले के  दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोरबी चौकी क्षेत्र की ग्राम खरपड़ी की है। यहां निवासरत रातराम धनवार 29 वर्ष पिता स्वर्गीय वीर साय धनवार की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया था। वाद विवाद बढ़ने पर रातराम की पत्नी घर छोड़कर जंगल की ओर चली गई थी। बस कुछ ही देर बाद भी रातराम भी अपने घर वालों को डराने धमकाने की नीयत से गांव के बाहर लगे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। 

See also  साक्षरता परीक्षा की खानापूर्ति, सास की जगह बहू ने दी परीक्षा, बच्चे भरते नजर आए पर्चा

Related Articles

Leave a Reply