रायपुर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया सीजीपीएससी रिजल्ट, सारिका बनी टॉपर

रायपुर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी मेन 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में रायगढ़ की सारिका मित्तल 1 हजार 3 अंक लाकर प्रदेश की टॉपर बनी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शुभम देव और तीसरे नंबर पर श्रेयांश पतेरिया टॉपर बने हैं। इसके साथ ही टॉप-10 में 6 लड़कियां पहले, चौथे, पांचवें, छठवें, सतवें और दसवें स्थान पर जगह बनाई हैं।

रायगढ़ की सारिका दूसरे प्रयास में बनी टॉपर
रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल दूसरे प्रयास में सफल हुईं। 1003 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त। वो डेली 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं। सबसे बड़ी बात ये रही कि उन्होंने बिना कोचिंग के ही ये बाजी मारी।

शुभम दूसरे प्रयास में रहे सफल
अंबिकापुर के शुभम दिल्ली में तैयारी कर रहे थे। उन्हें बड़े भाई मुंगेली कलेक्टर राहुल देव और भाभी बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता से प्रेरणा मिली। इस तरह से वो दूसरे प्रयास में सफल रहे।

श्रेयांश तीसरे प्रयास में हुए सफल
बिलासपुर के श्रेयांश पटेरिया ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद पीएससी की तैयारी शुरू की, तीसरे प्रयास में सफल रहे। दूसरे प्रयास में मेंस तक गए थे लेकिन चयन नहीं हो पाया था।

शिक्षा शर्मा तीसरे प्रयास में शिक्षा ने भी मारी बाजी
वहीं बिलासपुर की शिक्षा शर्मा चौथे नबर पर रहीं। उन्होंने तीसरे प्रयास में बाजी मारी। उन्होंने जीईसी बिलासपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद पीएससी की तैयारी कर रही थीं। डेली 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं।

ये रहे टॉप-10
सारिका मित्तल 1,003
.शुभम देव 974
श्रेयांश पटेरिया 960
शिक्षा शर्मा 958
शुभांगी गुप्ता 957.50
पूजा पिंचा 957
मधु गवेल 944
संजय धीवर 942
अमन सिंह 929
रिचा बंसल 925

210 पदों पर हुई थी भर्ती
सीजीपीएससी ने 19 अलग-अलग विभागों के लिए 210 पदों पर भर्ती के लिए 15 से 18 जून 2023 को मुख्य परीक्षा ली थी। मेन एग्जााम के बाद इंटरव्यू के लिए 625 उमीदवारों का चयन हुआ था। इंटरव्यू 24 अगस्त से लेकर 6 सितंबर 2023 तक लिए गए। इसमें 621 उम्मीदवारों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply