Advertisement
छत्तीसगढ़

सुरक्षाबल के जवानों को मिली सफलता, पांच लाख के इनामी समेत नौ नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर

बीजापुर जिले के मद्देड़ और फरसेगढ़ थाना की अलग-अलग कार्रवाई में पांच लाख रुपये के इनामी सहित नौ नक्सलियों को सुरक्षाबल के जवानों ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों पर हत्या, लेवी वसूली, सड़क काटना और आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मद्देड़ थाना क्षेत्र के सोमनपल्ली व बन्देपारा मार्ग से 5 लाख के ईनामी मद्देड़ एरिया कमेटी एसीएम लच्छु पुनेम पिता स्व. पुनेम कोवा उम्र 35 निवासी स्कूलपारा कांवड़गांव । संगठन में वर्ष 1998 से सक्रिय है। मिलिशिया सदस्य रमेश कुड़ियम पिता वंगा कुड़ियम उम्र 28 निवासी स्कूलपारा सोमनपल्ली, संगठन में वसूली का काम व 2013 से सक्रिय।

कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य रमेश कुम्मा पिता स्व.पेंटा कुम्मा उम्र 25 निवासी स्कूलपारा बन्देपारा। वर्ष 2016 से सक्रिय। पकड़े गए नक्सलियों में कब्जे से विस्फोटक,पिट्ठू,सेफ्टी फ्यूज,जिलेटिन स्टीक, शासन विरोधी पाम्पलेट व बैनर बरामद किया गया। पकड़े गए नक्सली आईईडी लगाने, लेवी वसूली, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने व ग्रामीणों को मीटिंग के लिए एकत्रित करते थे। वहीं फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के 10 हजार के इनामी मिलिशिया सदस्य गुड्डू कुम्मा पिता मैदा कुम्मा उम्र 25 निवासी मन्डेम। वर्ष 2015 से सक्रिय।

10 हजार का इनामी मिलिशिया सदस्य बुधु कुम्मा पिता नारंगो उम्र 30 निवासी मंडेम। वर्ष 2012 से सक्रिय। 10 हजार का इनामी मिलिशिया सदस्य सुरेश ओयाम पिता मांडो ओयाम उम्र 29 निवासी गुबलपारा मंडेम। वर्ष 2015 से सक्रिय। 10 हजार का इनामी मिलिशिया सदस्य विनोद कोरसा पिता स्व. मंगलू कोरसा उम्र 25 निवासी कुपरेल। वर्ष 2015 से सक्रिय व 10 हजार का इनामी मिलिशिया सदस्य मुन्ना कुम्मा पिता नारगो कुम्मा उम्र 25 निवासी कुपरेल।

वर्ष 2015 से सक्रिय हैं। जवानों ने 15 मई 2024 को फरसेगढ़ थाना प्रभारी की वाहन में आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में उक्त नक्सली मिलिशिया सदस्यों को कुपरेल व मंडेम से पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ मद्देड़ व फरसेगढ़ थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply