Advertisement
देश

दीवार गिरने से 8 बच्चे मलबे में दबे….तीन की मौत

नोएडा
थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव के रहने वाले सगीर के निर्माणाधीन मकान का दीवार गिरने से उनके परिवार और रिश्तेदार के 8 बच्चे मलबे में दब गए. इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई और 5 बच्चे घायल हैं. घायल पांच बच्चों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव का है. यहां के रहने वाले सगीर के ही परिवार और उनके रिश्तेदार के 8 बच्चे मलबे में दब गए. घटना में घायल की पहचान आयशा (16), हुसैन (5), सोहना (12), वासील (11) और समीर (15) के रूप में की गई है. वहीं, मृतकों की पहचान आहद (4), आदिल (8) और अलफिजा (2) के रूप में की गई है.सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव में निर्माणाधीन मकान का दीवार गिरने से सगीर के ही परिवार और उनके रिश्तेदार के 8 बच्चे मलबे में दब गए, जिनमें तीन बच्चों की उपचार के दौरान दुखद मृत्यु हो गई. अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply