देश
ग्रेटर नोएडा के गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान निकला खजाना, लूट के लिए मची भगदड़
मिट्टी की खुदाई के दौरान मिले सिक्के और जेवर
करीब 18 से 20 किलो वजन के सिक्के व गहने मिले
यह खजाना किस काल का है इसकी जांच होना बाकी
ग्रेटर नोएडा
दनकौर के राजपुर कला गांव की मिट्टी में खुदाई के दौरान भारी मात्रा में सफेद धातु के सिक्के और गहने बरामद हुए हैं। मिट्टी के दबे खजाने के बाहर आने के बाद ग्रामीणों में लूटने की होड़ मच गई। देखने में सिक्के और गहने चांदी के बने प्रतीत हो रहे हैं। यह खजाना किस काल का है इसकी जांच होना अभी बाकी है।
20 किलो वजन के सिक्के व गहने मिले
आश्चर्य की बात यह है कि भारी मात्रा में मिट्टी में दबे खजाने के बाहर आने के बावजूद पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। जबकि गांव में बच्चे-बच्चे की जुबान पर खजाने की चर्चाए आम है।