छत्तीसगढ़

लोरमी के धोंधापारा में हुआ फर्जी मतदान; तहसीलदार ने कहा- ऐसा नहीं हो सकता…

मुंगेली जिला के लोरमी के धोंधापारा मतदान केंद्र में दो फर्ज़ी मतदान हुआ है जब असली मतदाता पहुंचे तब इस फर्जी मतदान की खबर मतदान अधिकारियों को हुई । मिली जानकारी अनुसार मुंगेली जिला के क्षेत्र क्रमांक 4 मनोहरपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उजियारपुर के आश्रित ग्राम पंचायत धोंधापारा में मतदान केंद्र आज लगभग 12.00 बजे धोंधापारा का मतदाता जीतेन्द्र मणि कुर्रे पिता धनसाय कुर्रे मतदान करने पहुंचा , जब उसने अपना नंबर बताया तो मतदान अधिकारियों ने बताया कि उसके नाम चिन्हांकित किया गया है जिसका अर्थ है कि इस नाम के मतदाता ने मतदान कर दिया है जब मतदाता को कहा गया तो उसने बताया कि मतदान उसने नहीं किया है और जीतेन्द्र मणि कुर्रे ने अपना आधार कार्ड दिखाया साथ ही अपना हाथ भी दिखाया जिसमें स्याही नहीं लगी थी तब मतदान अधिकारियों के होश उड़ गए तब एजेंट ने भी बताया कि उन्होंने आपत्ति की थी तब अपनी ग़लती मानते हुए जीतेन्द्र मणि कुर्रे से मतदान करवाया जिसे लिफाफा में बंद कर अलग से गिनती की जायेगी

वार्ड नंबर 14 के मतदाता का नाम 13 में और 13 का मतदाता 14 में

इसी मतदान केंद्र में कुछ मतदाताओं का नाम इधर-उधर हो रहा है । वार्ड नंबर 13 के पंच प्रत्याशी ने बताया कि उसके दो मतदाता का नाम वार्ड नंबर 14 में आया है। वार्ड नंबर 14 के पंच प्रत्याशी अगरदास ने भी यही शिकायत की है कि उसके वार्ड के दो मतदाता का नाम वार्ड नंबर 13 में आया है और सभी जानते हैं कि पंचो के भाग्य का निर्णय करने में एक-एक भी कीमती होता है । फिलहाल इसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर को कर दिया गया है । इस मामले में जब तहसीलदार शेखर पटेल से पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसा नहीं हो सकता है फिर जब इस बारे में डिटेल बताया गया तो उन्होंने मतदान अधिकारी से बात करने कहा और खुद भी पीठासीन अधिकारी को काल कर सावधान रहने कहा ।

Related Articles

Leave a Reply