बिलासपुर

दैनिक यात्रियों के लिए अच्छी खबर…. रेलवे मासिक पास की सुविधा प्रबंधन कर रही विचार

बिलासपुर

 मासिक पास की सुविधा फिर शुरू करने के संबंध में रेलवे जल्द ही कोई निर्णय ले सकती है। इस आशय के संकेत बिलासपुर रेल जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक सैयद निषात अली ने नागपुर रेल डिवीजन सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य एवं रेल कम्यूटर वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र काथरानी को दूरभाष पर एक बातचीत में दिए हैं। काथरानी ने उनसे दैनिक यात्रियों की समस्या पर चर्चा करते हुए मासिक पास सुविधा बहाल करने का अनुरोध किया। अली ने रेलवे बोर्ड से इस संबंध में आदेश आने का हवाला देते हुए जल्द ही कोई फैसला यात्रियों के हित में लेने का आश्वासन दिया। बहरहाल, बिलासपुर रेल जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक सैयद निशात अली द्वारा इस दिशा में अतिशीघ्र पहल का आश्वासन देना राहत की खबर है। विदित है कि एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सामान्य श्रेणी (सेकंड क्लास) में यात्रा करने के लिये आरक्षण की बाध्यता है। जबकि दैनिक यात्रियों को मासिक पास की सुविधा के साथ एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य श्रेणी में यात्रा की अनुमति होती थी। जिले के दैनिक यात्री, जो रायपुर डिवीजन के स्टेशनों दुर्ग, भिलाई पावर हॉऊस एवं रायपुर 70 तक प्रतिदिन लोकल एवं पैसेंजर ट्रेनों के माध्यम से अपने विभिन्न प्रयोजनों को लेकर आना-जाना करते रहे हैं। इनमें बहुतायत संख्या नौकरीपेशा यात्रियों की होती है, जो कि भिलाई इस्पात संयंत्र के अलावा राजधानी रायपुर में मंत्रालय और उल्लेखित स्टेशनों में विभिन्न संस्थानों से संबद्ध हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान 25 मार्च 2020 से अन्य रेल सेवाओं के साथ ही रद्द लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद था। बाद में विशेष रेल सवाओं के रूप में 12 फरवरी, 2021 से चरणबद्ध दिनों में शुरू किया गया। डोंगरगढ- रायपुर-बिलासपुर लोकल, गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमु एवं दुर्ग-इतवारी मेमु का परिचालन भी शामिल हैं। यात्रियों को इन लोकल सेवाओं में न्यूनतम किराया 30 रूपए देना पड़ रहा है। सीमित लोकल सेवाओं में अब यात्रियों की संख्या भी बढऩे लगी है। इसकी वजह से काउंटर में भी भीड़ देखी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply