छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

Janjgir-Champa : सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसीलदार पर लगाया रेत माफियाओं को संरक्षण देने का गंभीर आरोप

जांजगीर चांपा : बम्हनीडीह में इन दिनों रेत माफियाओं का बोलबाला चल रहा है जिसके विरोध में आज बम्हनीडीह तहसील कार्यालय का सैकड़ों ग्रामीणो ने घेराव कर तहसीलदार पर कार्रवाई नहीं करने और रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है लोगों ने बताया कि बम्हनीडीह में सरकारी जमीन पर रेत माफियाओं ने सैकड़ों हाइवा रेत का भंडारन कर रखा है इसके साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि गौठान धान खरीदी केंद्र नवीन प्राथमिक शाला के सामने भी रेत माफियाओं ने अवैध रूप से हसदेव नदी से रेत निकाल कर भंडारन कर रखा है जिसके संबंध में बम्हनीडीह तहसीलदार को मौखिक रूप से कई बार बोला गया पर बम्हनीडीह तहसीलदार ने ग्रामीणो की एक न सुनी और रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की जिसके विरोध में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बम्हनीडीह तहसील कार्यालय का घेराव कर अपना विरोध प्रकट किया और कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी जिसके बाद खनिज विभाग की टिम ने लोगों के साथ पहुंच कर अवैध रूप से डंप रेत पर जप्ती की कार्रवाई करते हुए बम्हनीडीह सरपंच को रेत को सुपुर्द किया है

सुबह 9.30 बजे से तहसील कार्यालय के सामने बैठे रहे सैकड़ों ग्रामीणों

बम्हनीडीह तहसीलदार और रेत माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण बम्हनीडीह तहसीलदार के कार्यालय के सामने सुबह 9.30 बजे से बैठे रहे पर बम्हनीडीह तहसीलदार 11.15 बजे अपने कार्यालय पहुंचे जिसे लेकर भी लोगों के चेहरे पर आक्रोश दिखाई दिया लोगों का कहना है की आये दिन तहसीलदार अपने कार्यालय पहुंचे हैं वैसे ही आज भी अपने टाइम पर आये है केव की सरकार के द्वारा बनाई गई सरकारी कार्यालयों के समय यहां के अधिकारी नहीं मानते हैं वह अपने मन के मालिक हैं।

अगर बंद नहीं हुआ रेत उत्खनन का कारोबार तो कलेक्टर से शिकायत के साथ करेंगे चक्का जाम

शुक्रवार को बम्हनीडीह तहसील कार्यालय का सैकड़ों ग्रामीणो ने घेराव कर तहसीलदार के सामने अपना विरोध प्रकट किया और उनके सामने ही उन पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है और कहा है की हसदेव नदी से हो रहे रेत उत्खनन पर पुरी तरह से रोक लगाने ज्ञापन सौंपा है और कहां है की रेत उत्खनन का कारोबार पुरी तरह से बंद करायें नहीं तो चाम्पा बिर्रा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करेंगे लोगों के विरोध के बाद खनिज विभाग की टिम में करीब दो सौ ट्रिप रेत को जप्त किया है और पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई की बात कह रहे हैं वहीं इस संबंध में बम्हनीडीह तहसीलदार उमाकांत जायसवाल से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया पर उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Related Articles

Leave a Reply