छत्तीसगढ़

फिर से बंटी (अमृत) साहू को पार्षद बनाना चाहती हैं जनता

सक्ती जिला अंतर्गत जैजैपुर नगर पंचायत का चुनाव में वार्ड नंबर 2 के प्रत्याशी बंटी अमृत साहू के नाम से कोई अपरिचित नहीं है और उनके काम ने उन्हें केवल नाम नहीं सुप्रसिद्धी दी है । उन्होंने अपने वार्ड में जो वादे किए थे उन्हें 90 प्रतिशत पूरा किया है । सुलभ शौचालय उनके ही कार्यकाल में बना और सड़कों की समस्या जो उनके वार्ड में सबसे बड़ी समस्या थी , उन्होंने ही दूर की जिससे लोगों को बहुत राहत मिली। इसके साथ उन्होंने जगह-जगह पानी की व्यवस्था की ।

यही कारण है कि जनता उन्हें इस उम्मीद से फिर जीताना चाह रही है कि वे फिर से आकर बाकी विकास कार्यों को करें । मिलनसार और सरल सहज व्यक्तित्व के धनी वार्ड के विकास मामले में एक कदम आगे रहते हैं और अपने वार्ड की जनता हो या कही के लोग हो मदद के लिए तैयार रहते हैं उनकी सबसे बड़ी विशेषता है कि वे बिना भेदभाव सबकी मदद करते हैं, सब वार्डों के विकास पर ध्यान देते है यही कारण है कि इस बार भी लोग उन्हें दोबारा पार्षद बनते देखना चाहते हैं और लोग उन्हें भरपूर समर्थन भी दे रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply