महिला ने बुजुर्ग को भिजवाया नोटिस, 20 लाख रुपए दो नहीं तो बलात्कार के केस में फंसा दूंगी
अंबिकापुर
एक निजी कंपनी में कार्यरत महिला ने रिटायर्ड अधेड़ व्यक्ति को अपने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजकर 20 लाख रुपए क्षतिपूर्ति की डिमांड की है। पीडि़त के अनुसार नोटिस में उसने पत्नी बनाकर रखने का झांसा देकर उसके द्वारा शारीरिक संबंध बनाने का जिक्र है। यह भी लिखा है कि यदि उसे 20 लाख रुपए नहीं दिए तो उसे वह बलात्कार के साथ अन्य मामले में फंसा देगी। इसकी शिकायत सेवानिवृत्त कर्मचारी ने थाने में की है। शहर के गंगापुर स्थित तुलसीदास चौक के पास रहने वाले 62 वर्षीय फबियानुस तिर्की ने गांधीनगर थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि वह आकाशवाणी अम्बिकापुर से सेवानिवृत होकर एक निजी कंपनी में कमीशन ऐजेंट के रूप में कार्यरत है। उसी कंपनी में काम करने वाली एक महिला द्वारा उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 20 लाख रुपए की मांग की जा रही है। उसने बताया कि 13 जुलाई को महिला द्वारा वकील के माध्यम से उसे नोटिस भेजा गया था, जिसमें उसने शादी का झांसा देते हुए पत्नी बनाकर रखने की बात कहकर उससे शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। इसके एवज में क्षतिपूर्ति के रूप में 20 लाख रुपए की मांग की गई थी। पीडि़त के अनुसार यदि वह रुपए नहीं देता है तो महिला ने उसे अपराधिक कृत्य मे फंसाने की धमकी दी थी। परेशान होकर उसने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।