छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
पसीना जब पैसा से टकराता है तो पसीना जीत कर ही आता है-प्रदीप नामदेव

चांपा नगर पालिका चुनाव में लगभग 6 हजार मतों से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव दूसरी बार अध्यक्ष बने हंै। नगर पालिका चांपा में 27 वार्ड है। नगरीय निकाय चुनाव मे भाजपा के 19 पार्षद निर्वाचित हुए है। यहां कांग्रेस को 07 व निर्दलिय को एक सीट मिली है। विजय जीत हासिल करने के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने कहा…देखें विडियों..