देश

गांजे के साथ पकड़ा गया आईआईटियन बाबा अभय सिंह कौन? महाकुंभ से चर्चा में आए…फिर इन विवादों में फंसे

जयपुर

राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया पर चर्चित IIT बाबा अभय सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, शिप्रापथ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं और वहां हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तलाशी के दौरान अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ। हालांकि, बरामद मादक पदार्थ की मात्रा बेहद कम थी, जिसके चलते इसे बेलेवल ऑफेंस माना गया। पुलिस ने बाबा को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया और थाने लौट आई।

कौन है आईआईटी बाबा?
इंजीनियर बाबा का असली नाम अभय सिंह है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, वह मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। अभय सिंह ने कई मीडिया इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की है। उनका सब्जेक्ट एयरोस्पेस था।

महाकुंभ से चर्चा में आए
बता दें कि हाल फिलहाल में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव महाकुंभ के आयोजन में देश-विदेश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। इनमें नागा बाबाओं, अघोरियों और महिला संतों और दुनिया के सबसे सम्मानित धार्मिक नेता भी यहां शामिल हुए थे। इन सबके बीच इसी महाकुंभ में आए आईआईटी बाबा की भी काफी चर्चा हुई थी।

ट्रैवल फोटोग्राफी के लिए छोड़ दी थी नौकरी
बताया जाता है कि अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा को स्कूल के दिनों से फोटोग्राफी का शौक था। खासतौर पर वो ट्रैवेल फोटोग्राफी एन्जॉय किया करते थे। वो इससे रिलेटेड कोई कोर्स करना चाहते थे। इसलिए एक दिन इंजीनियरिंग छोड़ दी। फिर ट्रैवल फोटोग्राफी का कोर्स किया। इसी दौरान जिंदगी को लेकर उनकी फिलॉसफी बदल गई। उन्होंने कुछ समय के लिए अपना एक कोचिंग सेंटर भी खोला, यहां फिजिक्स पढ़ाया करते थे।

न्यूज चैनल में मारपीट का भी मामला
हाल फिलहाल में नोएडा के एक निजी चैनल में आईआईटी बाबा के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। आईआईटी बाबा को एक नामी न्यूज चैनल ने अपने यहां डिबेट के लिए बुलाया था। वहां तर्क-वितर्क शुरू हो गया। डिबेट में शामिल अन्य बाबाओं ने आईआईटी बाबा के खिलाफ हंगामा किया। इसके बाद आईआईटी बाबा पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। उनका आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया था।

Related Articles

Leave a Reply