जांजगीर-चांपा: चांपा के सुमित इन होटल में हुआ बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत

जांजगीर चांपा। इस वक्त की बड़ी खबर चांपा शहर से है, जहां बिजली का काम कर रहे एक 20 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है यह हादसा शहर के सुमित इन होटल में हुआ।
मृतक की पहचान जय केवंट के रूप में हुई है, जो पामगढ़ थाना क्षेत्र के खरखौद गांव का निवासी था। घटना उस समय हुई जब जय होटल के भीतर इलेक्ट्रिकल का कार्य कर रहा था। अचानक करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत एनकेएच अस्पताल चांपा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन गंभीर स्थिति के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेज दिया गया है।
परिवार में पसरा मातम
इधर, मां उषा केवंट को जैसे ही बेटे का एक घटना में असमय निधन से होने की खबर मिली, जिंदा लाश बन गई। पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं। परिवार में मातम पसरा हुआ है, और गांव में शोक की लहर है।
सुरक्षा मानकों में लापरवाही
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के काम करवाना बेहद लापरवाही भरा कदम था। प्रथम दृष्टया यह मामला घोर लापरवाही का प्रतीत होता है।




