जांजगीर: 60 हजार मैट्रिक टन धान की कस्टम मिलिंग शेष….कस्टम मिलिंग नही करने वाले मिल की हुई जांच
जांजगीर-चांपा
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार, आज खाद्य विभाग द्वारा महाराजा ट्रेडिंग कंपनी अकलतरा एवं महाराजा मिनी राईस मिल, अकलतरा का खरीफ विणन वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में संग्रहित धान के उठाव के अनुरूप फोर्टिफाईड मिलिंग तथा मिलिंग क्षमता का पूर्ण उपयोग न कर कस्टम मिलिंग कार्य में उदासीनता बरतने पर जांच की गई।
इसे भी पढ़े…. छत्तीसगढ़: इंजीनियर ने की खुदकुशी, मकान में फंदे से लटका मिला शव
खाद्य अधिकारी श्री अमृत कुजूर ने बताया कि जांच के दौरान महाराजा ट्रेडिंग कंपनी अकलतरा के परिसर से 993 क्विंटल चांवल एवं 4632.80 क्विंटल धान की जप्ती एवं महाराजा मिनी राईस मिल, अकलतरा से 1289.50 क्विंटल चांवल की जप्ती छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत् किया गया। उन्होने बताया कि क्षमता के अनुरूप शासकीय धान के कस्टम मिलिंग नही करने वाले मिलर्स के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगीं।
इसे भी पढ़े…. जांजगीर : शराब के अवैध परिवहन, विक्रय के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त….6 वाहन राजसात
विदित हो की जांजगीर-चांपा जिले में अरवा एवं उसना फोर्टिफाईड हेतु 60 हजार मैट्रिक टन धान की कस्टम मिलिंग किया जाना शेष है। जिसमें शासन के निर्देशानुसार सितम्बर 2021 तक अरवा एवं उसना फोर्टिफाईड धान की कस्टम मिलिग पूर्ण किया जाना है।
इसे भी पढ़े…. तलाक के बाद भी पति से अलग नहीं हो सकती पत्नी, रूढ़िवादी यहूदियों में अजीब नियम
जांच के दौरान श्री मनोज कुमार त्रिपाठी सहायक खाद्य अधिकारी, श्री विनय भूषण कुजूर सहायक खाद्य अधिकारी, श्री मनोज कुमार साहू एवं श्री हेमन्त कुमार ब्रह्मभट्ट, खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे।