जांजगीर-चांपा : नाबालिक को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले मुख्य आरोपी और उसके 02 सहयोगियों को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिक बालिका को 09 जून 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की सूचना रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अज्ञात आरोपी एवं अपहृत बालिका की चांपा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमनी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में अपहृत बालिका को मुख्य आरोपी महादेव देवांगन के कब्जे से बरामद किया।
पूछताछ में नाबालिग बालिका को शादी करने का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले जाकर दैहिक शोषण करना, और नाबालिक बालिका को उसके घर से भगाने में दोस्त टीकम पारकर और विशाल उर्फ वीरेंद्र देवांगन दोनों के द्वारा सहयोग करना बताया। जिसके बाद पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से टीकम पारकर और विशाल उर्फ वीरेंद्र देवांगन को पकड़ा, पूछताछ में नाबालिग को घर से भगाने में सहयोग करना जुर्म स्वीकार किए। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. महादेव देवांगन उम्र 23 वर्ष निवासी बेलदारपार चाम्पा (मुख्य आरोपी)
2. टीकम पारकर उम्र 22 वर्ष निवासी बेलदारपारा चाम्पा
3. विशाल उर्फ वीरेंद्र देवांगन उम्र 19 वर्ष निवासी बेलदार पारा चाम्पा थाना चांपा