छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 2798 शिक्षकों का हुआ प्रमोशन, बने प्राचार्य, देखें पूरी लिस्ट

रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत कुल 2798 शिक्षकों को प्राचार्य (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) के पद पर प्रमोशन का तोहफा दिया है। इस आशय स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार, 1320 व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) और प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला) को पदोन्नत कर प्राचार्य (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) बनाया गया है। इसी तरह 1478 ई-संवर्ग के व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) एवं प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला) को भी प्राचार्य के पद पर पदोन्नति दी गई है।

देखिए पूरी लिस्ट –

Principal-Promotion-Order-E-cadre-30-04-2025

principal-pramotion-T-Cader

Related Articles

Leave a Reply