छत्तीसगढ़

इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप के नाम पर 40 लाख की ठगी, दुर्ग पुलिस ने शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए युवती से दोस्ती कर एक युवक ने उसके परिवार को झांसे में लिया और करीब 40 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में जेवर और वाहन जब्त किए है।

नंदिनी रोड, भिलाई निवासी प्रार्थी ने छावनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तुषार गोयल (21 वर्ष), निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग, ने उसकी बेटी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और धीरे-धीरे परिवार का विश्वास जीत लिया। इसके बाद आरोपी ने सोने-चांदी के गहनों और बैंक डिपॉजिट की जानकारी निकालकर धोखाधड़ी की।

  • परिवार से करीब 18 लाख रुपये के जेवर हड़पे।
  • 26 लाख रुपये की बैंक फिक्स डिपॉजिट राशि निकलवा ली।
  • प्रार्थी और उसकी पुत्री के नाम पर चार दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन भी फायनेंस करा लिए।

जांच में सामने आया कि आरोपी लगातार किराए का मकान बदल-बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर 165 ग्राम वजनी सोने-चांदी के जेवर, चारों दोपहिया वाहन और अन्य सामान कुल 23 लाख रुपये मूल्य का जब्त किया गया।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply