छत्तीसगढ़

मर चुके इंजीनियर का ट्रांसफर आदेश, नगरीय प्रशासन विभाग की बड़ी लापरवाही

बालोद: बालोद जिले से प्रशासनिक लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने ऐसा तबादला आदेश जारी कर दिया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.

नगरीय प्रशासन विभाग की बड़ी लापरवाही

नवा रायपुर अटल नगर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अधिकारियों कर्मचारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया है. ट्रांसफर ऑर्डर में 18 सितंबर की तारीख लिखी हुई है. इस ट्रांसफर ऑर्डर में विभाग ने एक ऐसे उप अभियंता यानी डिप्टी इंजीनयर का ट्रांसफर कर दिया है जिनकी मौत हो चुकी है.

BALOD NEGLIGENCE

ट्रांसफर लिस्ट में देख सकते हैं कि 18 नंबर पर दल्लीराजहरा नगर पालिका में पदस्थ रहे उप अभियंता योगानंद सोम का ट्रांसफर नगर पंचायत तुमगांव कर दिया गया है. जबकि उनकी मौत दो महीने पहले हो चुकी है.

इस घटना से पता चलता है कि विभाग अपनी फाइलों और रिकॉर्ड्स को अपडेट करने में कितनी तेजी दिखा रहा है.

BALOD NEGLIGENCE

हालांकि कुछ ही देर बाद यह बड़ी प्रशासनिक चूक सबके सामने आ गई. लापरवाही का खुलासा होते ही विभाग ने आनन-फानन में ट्रांसफर लिस्ट का संशोधित आदेश जारी किया. जिसमें ये बताया गया कि टाइपिंग मिस्टेक के कारण ऐसा हुआ.

फिलहाल प्रशासनिक विभाग ने अपनी गलती भले सुधार ली लेकिन यह मामला पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

See also  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए अब कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

Related Articles

Leave a Reply