छत्तीसगढ़

सुकमा में 16 नक्सलियों का सरेंडर, केरलपेंडा गांव हुआ नक्सल मुक्त

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा से नक्सल मोर्चे पर बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक साथ 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 6 नक्सलियों पर 25 लाख रुपये से ज्यादा का नगद इनाम घोषित था. सरेंडर करने वाले 16 नक्सलियों में से 9 नक्सली नक्सली चिंतलानार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरलपेंडा ग्राम पंचायत से आते हैं.

माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर सरेंडर

सुकमा के एसपी किरम चव्हाण ने बताया कि सरेंडर करने वाले 16 नक्सलियों में एक महिला नक्सली है. सभी 16 नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा और अमानवीय सोच से तंग आकर सरेंडर किया है. सुकमा एसपी ने यह भी बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने माओवादियों की तरफ से आदिवासियों के ऊपर किए जा रहे अत्याचार को लेकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के बारे में जानकारी

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 36 साल की नक्सली रीता उर्फ ​​डोडी सुक्की शामिल है. जो माओवादियों की केंद्रीय क्षेत्रीय समिति (सीआरसी) कंपनी नंबर 2 की सदस्य के रूप में सक्रिय थी. इसके अलावा 18 साल का नक्सली राहुल पुनेम माओवादियों की पीएलजीए बटालियन नंबर 1 के एक पार्टी का सदस्य है. इन दोनों के ऊपर कुल 8-8 लाख रुपेय का इनाम घोषित था, इसके अलावा 28 साल का नक्सली लेकम लखमा के ऊपर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था. अन्य तीन नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

Related Articles

Leave a Reply