बिलासपुर

पूर्व DEO आर एन हिराधर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया प्रकरण दर्ज

बिलासपुर

पूर्व DEO आर एन हिराधर के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने जमीन मकान महंगी गाड़िया कई खातों में करोड़ो नगदी, दो दर्जन खातों में फिक्स डिपॉजिट बीमा पॉलिसी समेत करोड़ो की सम्प्पति जुटाने वाले का आरोप में प्रकरण दर्ज किया है, कुछ साल पहले पुख़्ता दस्तावेज के साथ एसीबी में शिकायत की गई थी कि जाँच के बाद एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है,जाहिर है कि शिक्षा विभाग में नौकरी करते हुए कुछ शिक्षा की रोशनी फैलाने की जगह काली कमाई जुटाने में लगे हैं, हिराधर की मुश्किलें बढ़नी वाली है बिलासपुर में कई सालों से नौकरी करते हुए आरएन हिराधर के खिलाफ कुछ साल पहले एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की गई थी, बकायदा पुख्ता दस्तावेज समेत शिकायत में बताया गया था कि किस किस जगह व विभिन्न जगहो में पद का दुरूपयोग करते हुए सम्प्पति जुटाई हैं, शिकायत करने वाले ने बताया था कि विजयपुराम कलोनी में आलीशान मकान व प्लाट मोपका व चाटीडीह में करोड़ो का जमीन कांकेर जिले में कृषि भूमि खुद के नाम पर कई खाते व कई जगह एफ डी व कई प्रकार की महंगी गाड़िया व अपने व अपने पुत्र व अन्य रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ो की संपत्ति अर्जित करके रखे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply