छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पुलिस को चकमा देकर बलात्कार का फरार आरोपी को अजाक टीम ने पकड़ा

कोरिया

कोरिया पुलिस लगातार एक्शन मोड़ पर चल रही है। जहां एक ओर निज़ात अभियान के तहत नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने का प्रयास जारी है वहीं अपराध में भी फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी है। दिनांक 26/08/21 को थाना अजाक में पीड़िता के रिपोर्ट पर धारा 376(2) (ढ़), 294 ipc,3(2) (5) एस सी/एस टी एक्ट में पंजीबद्ध अपराध में पिछले माह से फ़रार आरोपी चंद्रिका यादव आ0 शिवसुन्दर निवासी कोरिम अम्बिकापुर को पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व अति०पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना अजाक बैकुंठपुर, कोतवाली बैकुंठपुर व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल किया है। उक्त कार्यवाही में उप.निरी के.डी. लकड़ा, गंगा पैकरा, प्रधान आरक्षक नवीन साहू, आर. ओम प्रकाश, अर्जुन फुलस्थ महिला आर रंजू सिंह का योगदान रहा।

See also  Indigo की फ्लाइट रद्द होने से यात्री हैरान-परेशान, काउंटर में तैनात कर्मचारियों पर फूटा गुस्सा

Related Articles

Leave a Reply