छत्तीसगढ़
दुर्घटना में डायल 112 के मृत चालक के परिजनों को पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया 10 लाख रूपये का चेक
रायपुर
बस्तर बाइसन .1 डायल 112 की गाड़ी का चालक नरेन्द्र खवास निवासी बस्तर जिला बस्तर की दिनांक 06.12.2020 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसके समूह बीमा का 10 लाख रूपये का चेक पुलिस अधीक्षक डायल .112 द्वारा मृतक के माता.पिता को सी.4 रायपुर मे बुलाकर उप पुलिस अधीक्षक श्री के.पी.एस. धुर्वे एवं श्री पुनीतराम सिन्हा तथा टाटा प्रोजेक्ट मैनेजर श्री बिक्रम सिंह विवेक सिंह डायल 112 के आर. आई रवि उपाध्याय निरीक्षक संतोष शुक्ला उप निरी वासुदेव परगनिहा राजेश शाही की उपस्थिति में प्रदाय किया गया ।