छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार ट्रक ने 15 गायों को कुचला, 7 की मौत, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा, हाईवे पर लगाया 4 घंटे जाम

 राजनांदगांव

तेज रफ्तार ट्रक ने 15 गायों को कुचल दिया। इनमें से 7 की मौत हो गई, जबकि 8 गाय घायल हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक रुकवा लिया और ड्राइवर को घसीटकर जमकर पिटाई कर दी। करीब 4 घंटे से दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद है। सूचना मिलने पर तहसीलदार सहित प्रशासनिक अफसर पहुंच गए हैं और लोगों को समझाने का प्रयास जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर को छुड़वाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद लोगों ने डोंगरगढ़ में मुआवजे की मांग को लेकर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र स्टेट हाईवे जाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र से एक ट्रक शनिवार सुबह करीब 11 बजे मक्का लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा था। महाराष्ट्र बॉर्डर से करीब 8 किमी पहले बोरतलाव थाना क्षेत्र के पनियाजोब फॉरेस्ट जांच नाका के पास पहुंचा था कि सामने से मवेशियों का झुंड निकलने लगा। आरोप है कि ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार कम नहीं की और मवेशियों को कुचलता हुआ निकल गया। इससे पहले एक नवंबर को भी इसी जगह तेज रफ्तार ट्रक ने मवेशियों के झुंड में गाड़ी चढ़ा दी थी। इसमें 14 मवेशियों की मौत हो गई थी। फिर हादसे से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने लकड़ियां काटकर सड़क जाम कर दी। ग्रामीण पांच लाख मुआवजे व सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग पर धरने में बैठ गए हैं। मुआवजे की बात पर महाराष्ट्र से ट्रक मालिक को भी बुलाया गया है। सड़क जाम होने से वाहनों की कतार लग गई थी। बताया जा रहा है कि टोल बचाने के लिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के भारी वाहन बोरतलाव रोड से जा रहे हैं। वह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। फिलहाल जाम को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है। थाना प्रभारी अब्दुल समीर का कहना है गाड़ियों की आवाजाही बनाई जा रही है। प्रशासनिक अफसर ग्रामीणों से बात कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply