छत्तीसगढ़

फर्जीवाड़ा : कोर्स के नाम पर 35 युवाओं से 40-40 हजार ठगे

बलरामपुर

जिले में 12 से अधिक बेरोजगार युवक युवतियों से ठगी करने का मामला सामने आया है,एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान के संचालक पर ठगी का आरोप लगा है DMLT कोर्स कराने के नाम पर संस्थान के संचालक ने बेरोजगारों को गुमराह किया,फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, शहर में संचालित ए के टेक्निकल एजुकेशन हेल्थ रिसर्च सेंटर के संचालक अनुज गुप्ता पर वर्ष 2018 में दर्जनों युवक युवतियों को डीएमएलटी कोर्स कराने के नाम पर संस्थान में एडमिशन दिया गया और एक स्टूडेंट से करीब 35 से 40,000 रुपय संचालक ने वसूले लेकिन उसके बाद जब परीक्षा देने की बात आई तो संचालक ने छात्र-छात्राओं को गुमराह किया। जब विद्यार्थियों को खुद के साथ फर्जीवाड़ा होने की आशंका हुई तो वह भोपाल स्थित यूनिवर्सिटी पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने जब जानकारी प्राप्त की तो उनके नाम से कोई भी फ़ीस यूनिवर्सिटी में जमा नहीं हुई थी। फिलहाल इंस्टीट्यूट के संचालक अनुज गुप्ता के खिलाफ बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने कोतवाली थाने में शिकायत की है।कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply